देश

अमिताभ—अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव

मुम्बई,
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, श्वेता नंदा और उनके बच्चों अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में रहकर की कोरोना को हराएंगे, दोनों जलसा बंगले में रहेंगे।

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आया है। उनके डॉक्टर अब्दुल अंसारी ने बताया कि उन्हें रात में अच्छी नींद आई। उन्होंने सुबह उठकर नाश्ता भी किया है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल भी 91 से सुधरकर 95 हो गया है।

Related posts

नईम खान ने कबूला पत्थरबाजी के लिए पाकिस्तान से मिलता है पैसा

‘एक देश-एक चुनाव’ समेत इलेक्शन सिस्टम में ये 5 बदलाव करना चाहती है BJP

कोरोना के बाद महंगाई की मार, LPG भी हुई महंगी…