हिसार

कृषि यंत्रों के लिए अनुदान राशि अटकी,परेशान किसानों ने सौंपा तहसीलदार के नाम ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
सरकार की योजना के अनुसार कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 से 50 फीसदी अनुदान दिया जाता है। वीरवार को किसानों की परेशानी उस समय बढ़ गई जब अनेक किसानों के ट्रैक्टर की आर.सी. दूसरे जिलों की होने के कारण सत्यापन नही हो पाया। परेशान किसानों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन देकर अनुदान राशि दिलवाने की मांग की है। किसान सतीश बैनीवाल, मनफुल, कुलदीप, विष्णु, राजेंद्र, हनुमान, जगतपाल, सतपाल व सुनील आदि ने बताया कि उन्होंने फरवरी माह में अनुदान पर मिल रहे कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद किसानों को रोटावेटर, स्प्रे पम्प, बीटी कॉटन मशीन सहित अनेक कृषि यंत्र लेने के लिए विभाग ने 2 से 5 हजार रुपये की सिक्योरिटी जमा करवाई।

सत्यापन के लिए पहले दिन वीरवार को आदमपुर कपास मंडी में करीब 80 किसानों को बुलाया गया। विभाग के सहायक कृषि अभियंता गोपीराम द्वारा जहां अनेक किसानों का वैरिफिकेशन किया वहीं करीब 15 किसानों के ट्रैक्टर की आर.सी. दूसरे जिलों की होने के कारण सत्यापन नही हो पाया। किसानों ने बताया कि उन्होंने पक्का बिल और पैसे देकर करीब 1 लाख रुपये का रोटावेटर, 25-30,000 रुपये की स्पै्र पम्प व बीटी काटन मशीन खरीद ली है। लेकिन अधिकारी आरसी दूसरे जिलों की होने की बात कहकर सत्यापन नही कर रहे है। अधिकारियों ने पहले बताया होता तो वे एनओसी ले आते। बाद में परेशान किसानों ने कानूनगो बलवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर अनुदान राशि दिलाने की मांग की।

Related posts

12 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सामाजिक संस्था लोक निर्माण ने सोशल अचिवमेंट अवार्ड-2018 का किया आयोजन, 100 से अधिक संस्थाएं हुई सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

बृजमंडल मेवात जलाभिषेक यात्रा के लिए विहिप व बजरंग दल का जत्था रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk