हिसार

कुलपति प्रो. समर सिंह ने की कृषि मंत्री से बातचीत

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह व प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल की शनिवार को कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्रणा हुई। कुलपति व कृषि मंत्री की यह मंत्रणा महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय उचानी (करनाल) में हुई। इस दौरान कुलपति ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को विश्वविद्यालय में कोविड-19 के मद्देनजर राज्य व केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। कुलपति ने कृषि मंत्री को बताया कि विश्वविद्यालय में कोविड-19 के चलते विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित/सेमीनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की थीसिस सेमीनार, मूल्यांकन और वाइवा का कार्य भी सफलतापूर्वक चल रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय मेें कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार चल रही गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की। कुलपति महोदय ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ प्रदेश के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों को लेकर चर्चा की व बताया कि विश्वविद्यालय का कीट विज्ञान विभाग इस बारे में किसानों को समय-समय पर जागरूक कर रहा है।

Related posts

केजरीवाल को अच्छा लगा हरियाणा में कांग्रेस का राज!

आदमपुर : सरकारी ठेकेदार का अपहरण करके मुंह में भैंस का गोबर, जूती पर नाक रगड़वाई, थूक चटवाया और मारपीट करके लगाया करंट

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगवान परशुराम जनसेवा समिति ने शहीद उधमसिंह को याद किया

Jeewan Aadhar Editor Desk