हिसार

कुलपति प्रो. समर सिंह ने की कृषि मंत्री से बातचीत

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह व प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल की शनिवार को कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्रणा हुई। कुलपति व कृषि मंत्री की यह मंत्रणा महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय उचानी (करनाल) में हुई। इस दौरान कुलपति ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को विश्वविद्यालय में कोविड-19 के मद्देनजर राज्य व केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। कुलपति ने कृषि मंत्री को बताया कि विश्वविद्यालय में कोविड-19 के चलते विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित/सेमीनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की थीसिस सेमीनार, मूल्यांकन और वाइवा का कार्य भी सफलतापूर्वक चल रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय मेें कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार चल रही गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की। कुलपति महोदय ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ प्रदेश के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों को लेकर चर्चा की व बताया कि विश्वविद्यालय का कीट विज्ञान विभाग इस बारे में किसानों को समय-समय पर जागरूक कर रहा है।

Related posts

पटना साहिब जाने वालों का पूरा खर्च वहन करेगी सरकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : देर रात बलवीर की पीट—पीटकर हत्या, राड, बिंडे और तेजधार हथियारों से किया वार

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी के खात्मे व विश्व कल्याण के लिए 21 धूणों के बीच तपस्या पर बैठे सुखदेवानंद महाराज