हिसार,
रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा व श्री अग्रसेन फाउंडेशन के तत्वाधान में अग्रोहा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 52 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच बलबीर सिंह भांभू मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता जापान सिंह नंबरदार ने की। रक्तदान सेवा समिति के सदस्य मोहित मदान ने बताया कि रक्तदान बहुत बड़ा दान है।हमें हर 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंद को हम नया जीवन दे सकें। इसी कार्य में हमारी टीम लगी है ताकि कोई ब्लड के लिए रोए ना जब हम किसी के लिए रक्तदान करते हैं तो उसकी आंखों की खुशी बहुत अच्छी होती है। सर्वोदय ब्लड बैंक की टीम नरेश पनिहार, संजय सैनी, प्रदीप यादव, विजय शर्मा, अक्षय ने रक्तदान एकत्रित किया।
रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष विक्की जाखड़, केडी अग्रोहा, सुरेश चंदेला, मास्टर राकेश, साहिल चाहर, अजय गोदारा, परमजीत जाखड़, मास्टर भूरा राम, विकास, पवन ताखर, दिनेश जाखड़, राहुल किरमारा, जोगेन्द्र, सुभाष राठौड़, इंडियन भांभू, झंडू गोदारा, मेवासिंह, गोदारा, सानू मित्तल, पवन गर्ग, बजरंग मित्तल, सुशील फ्रांसी, विनोद सुथार, विकास योगी, गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।