हिसार

दलबीर किरमारा लगातार पांचवीं बार बने हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान

संगठन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को आगामी तीन साल के लिए पुन: सौंपी जिम्मेवारी

हिसार,
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का पांचवां राज्य स्तरीय सम्मेलन जींद में हुआ। सम्मेलन में सर्वसम्मति से वर्ष 2017-2020 तक चुनी गई पुरानी कार्यकारिणी को ही आगामी तीन वर्षों 2020-23 तक के लिए पुन: चुना गया। इनमें दलबीर किरमारा को राज्य प्रधान, आजाद सिंह गिल राज्य महासचिव, कुलदीप पाबड़ा वरिष्ठ उपप्रधान, सुभाष ढि़ल्लो उपप्रधान, कृष्ण सुहाग मुख्य संगठन सचिव, जगदीप लाठर उपमहासचिव व सुभाष बिश्रोई राज्य कोषाध्यक्ष चुने गए।
राज्य उपप्रधान सुभाष ढिल्लो ने बताया कि दलबीर किरमारा को लगातार पांचवीं बार संघ का राज्य प्रधान चुना गया है। उन्होंने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी में युवाओं को विशेष प्रोत्साहन के साथ उचित पदों पर सेवा करने अवसर प्रदान किया गया है। इसके तहत चार डिपुओं पर एक प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिस पर युवा साथी को अवसर प्रदान किया गया है। इसके अलावा एक आईटी सैल का भी गठन किया गया जिसका संयोजक सुधीर अहलावत को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि हरियाणा सरकार रोडवेज तालमेल कमेटी के साथ हुए समझौते को पूरा ना कर वायदाखिलाफी कर रही है जिसका तालमेल कमेटी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोडवेज विभाग को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहती है। इसके विरोध में तालमेल कमेटी ने दूसरे चरण के आंदोलन की घोषणा कर दी है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, कम्प्यूटर ऑप्रेटरों को उनकी नियुक्ति तिथि से नियमित करके सेवा लाभ प्रदान किए जाएं, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, लिपिक, परिचालकों प अन्य श्रेणियों को तकनीकी वेतनमान प्रदान किया जाए, हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को प्रदेश सरकार अध्यादेश लाकर पुन: ड्यूटी पर लिया जाए, वर्कशॉप के सभी कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान प्रदान किया जाए, चालकों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमें वापस लिए जाएंं। इस अवसर पर सभी डिपूओं व सब डिपूओं के प्रधान, सचिव, कैशियर, उपप्रधान व ऑडिटर उपस्थित रहे।

Related posts

बसंत पंचमी पर काजला धाम में मेला 10 को

11 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

युवती से रेप, पति ने करवाई शिकायत दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk