हिसार

गौपुत्र सेना हांसी तहसील कार्यकारणी का गठन

अध्यक्ष अनिल को, सुदामा व रोहित को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी

हिसार,
गौसेवार्थ मिशन ‘एक रुपया-एक रोटी’ क्रांतिकारिक वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना हांसी तहसील इकाई का गठन किया गया। गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि श्री योगीराज गौसेवा धाम हांसी में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनिल आर्य ने की। गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौपुत्र सुनील मालवाल, गौपुत्र अशोक राठी व गौपुत्र गुरमेश बिश्नोई ने बैठक में शिरकत की।
जिला सचिव प्रदीप भिवाल ने बताया कि अनिल को तहसील अध्यक्ष, सुदामा व रोहित को उपाध्यक्ष, नवीन, कपिल व सतीश को सचिव चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजीत कुंदनापुर, संदीप, प्रदीप सैनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। गौपुत्र सुनील मालवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब बराबर है और हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बसहारा गौवंश व अन्य जीव को उपचार देकर उसे बचाना है। निस्वार्थ भाव से गौसेवा करना ही प्रभु की भक्ति है। इस मौके पर विनय सैनी, रमन, मनोज, नवीन, आनंद व संदीप सहित अन्य गौपुत्र साथी मौजूद रहे।

Related posts

अग्रवाल महिला विकास मंच ने वनवासी कल्याण आश्रम को दिया सहयोग

वाह रे कुलदीप बिश्नोई : टिकट भाजपा ने नहीं दी, दूरी बना ली आदमपुर से !

Jeewan Aadhar Editor Desk

राष्ट्रीय खेलों में हेमंत ने दौड़ में जीता गोल्ड मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk