हिसार

होटल संचालक पर चाकू से हमला, भागकर बचाई जान

हिसार,
मंगलवार देर रात मुलतानी चौकी के नजदीक पाहवा होटल संचालक पर जानलेवा हमला हुआ। होटल मालिक ने हमलावरों से खुद को छुड़वाकर जान बचाने के लिए चौकी की तरफ दौड़ लगाई। इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

होटल मालिक दिनेश पाहवा के अनुसार 2 युवक होटल पर आए थे। उन्होंने कुछ दिन पहले हुई कहासुनी के चलते चाकू से हमला कर दिया। उनसे बचकर मुलतानी चौकी की तरफ दौड़ा, तब दोनों बदमाश धमकी देते हुए भाग गए।

चाकू सहित 2 गिरफ्तार
सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने भारत नगर से कुम्हारन मोहल्ला वासी हिमांशु उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चाकू बरामद हुआ है। वहीं, मुलतानी चौकी पुलिस ने तेलियान पुल से दीपक उर्फ मोंटी को भी एक चाकू के साथ दबाेचा है। इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

सदलपुर में मुख्यमंत्री का होगा ऐतिहासिक स्वागत: डेलू

आजाद नगर में शनिवार व रविवार को लगेगी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

जल शक्ति अभियान के तहत मिनी मेला लगाया