हिसार

होटल संचालक पर चाकू से हमला, भागकर बचाई जान

हिसार,
मंगलवार देर रात मुलतानी चौकी के नजदीक पाहवा होटल संचालक पर जानलेवा हमला हुआ। होटल मालिक ने हमलावरों से खुद को छुड़वाकर जान बचाने के लिए चौकी की तरफ दौड़ लगाई। इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

होटल मालिक दिनेश पाहवा के अनुसार 2 युवक होटल पर आए थे। उन्होंने कुछ दिन पहले हुई कहासुनी के चलते चाकू से हमला कर दिया। उनसे बचकर मुलतानी चौकी की तरफ दौड़ा, तब दोनों बदमाश धमकी देते हुए भाग गए।

चाकू सहित 2 गिरफ्तार
सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने भारत नगर से कुम्हारन मोहल्ला वासी हिमांशु उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चाकू बरामद हुआ है। वहीं, मुलतानी चौकी पुलिस ने तेलियान पुल से दीपक उर्फ मोंटी को भी एक चाकू के साथ दबाेचा है। इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

दिव्यांग केंद्र में 230 लोगों ने ली वैक्सीन

अब अधिक मात्रा में तैयार हो सकेंगे विभिन्न फसलों के गुणवत्तापरक बीज : कुलपति

कावडिय़ों के लिए 15वें विशाल भंडारे के श्रद्धालु रवाना