हिसार

हिसार में लैब टेक्नीशियन, महिला और मजदूर मिला कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से वीरवार देर शाम आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, मजदूर व महिला समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। विभाग द्वारा इन सभी संक्रमितों को एंबुलेंस के जरिये कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया गया है। विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।

ये है संक्रमितों की हिस्ट्री
संक्रमित लैब टेक्नीशियन के कांटेक्ट से जिला अस्पताल का 35 वर्षीय एक और लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिला है, जो शिकारपुर गांव का रहने वाला है। विभाग द्वारा संक्रमित एलटी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। दिल्ली से लौटा पटेल नगर का रहने वाला 40 वर्षीय श्रमिक संक्रमित मिला है, जिसे विभाग द्वारा यादव धर्मशाला में बने कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया गया है। सेक्टर 14 की रहने वाली 23 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। संक्रमित महिला को यादव धर्मशाला के केयर सेंटर में रेफर किया गया है।

Related posts

सिटिंग जज या सीबीआई से करवाई जाए रोडवेज विभाग में हो रहे घोटालों की जांच : किरमारा

आदमपुर शिव कालोनी में पुलिसकर्मी के परिजनों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

13 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम