रोहतक

होटल के कमरे में मौसेरे भाई-बहन ने की आत्महत्या

रोहतक,
शीला बाईपास के समीप एक होटल में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। युवती रोहतक के मदीना गांव की है जबकि युवक पानीपत का बताया जा रहा है। पुलिस ने होटल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि होटल में युवक-युवती ने कमरा किराए पर लिया था। बाद में पता चला कि दोनों ने जहरीले पदार्थ खा लिया। होटल के कर्मचारियों को पता लगा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

युवती की शिनाख्त 19 वर्षीय प्रिया निवासी मदीना तथा युवक की शिनाख्त पानीपत निवासी 20 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। बताया जाता है की आशीष रिश्ते में प्रिया की मौसी का लड़का है। दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे नहीं थे।

Related posts

महम कांड में अभय चौटाला को बड़ी राहत

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की सिक्योरिटी में तैनात DSP सस्पेंड, VIP ट्रीटमेंट देने की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

विधायक बलराज कुंडू के प्रतिष्ठानों व सुसराल में आयकर विभाग की दबिश

Jeewan Aadhar Editor Desk