रोहतक

होटल के कमरे में मौसेरे भाई-बहन ने की आत्महत्या

रोहतक,
शीला बाईपास के समीप एक होटल में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। युवती रोहतक के मदीना गांव की है जबकि युवक पानीपत का बताया जा रहा है। पुलिस ने होटल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि होटल में युवक-युवती ने कमरा किराए पर लिया था। बाद में पता चला कि दोनों ने जहरीले पदार्थ खा लिया। होटल के कर्मचारियों को पता लगा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

युवती की शिनाख्त 19 वर्षीय प्रिया निवासी मदीना तथा युवक की शिनाख्त पानीपत निवासी 20 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। बताया जाता है की आशीष रिश्ते में प्रिया की मौसी का लड़का है। दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे नहीं थे।

Related posts

स्मॉग का कहर : स्कूटी सवार महिला व युवक को ट्राला ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेबस किसान : प्रदेशभर में जलती रही गेहूं, कहीं फायर बिग्रेड नहीं पहुंची तो कहीं बिजली निगम की लापरवाही आई सामने

जाट समुदाय की हुंकार : 16 अगस्त से सीएम और मंत्रियों के कार्यक्रमों को प्रदेश में नहीं होने देंगे