हिसार

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष की श्रद्धांजलि सभा 26 को

हिसार,
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेवराम उरांव को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 जुलाई को शाम 6 बजे श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
जिला संपर्क प्रमुख नीरज गुप्ता ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन वनवासी कल्याण आश्रम के तिलक बाजार कार्यालय में रखी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सहयोगी संगठनों के अलावा अन्य संगठन के कार्यकर्ता एंव आमजन भी भाग लेंगे। नीरज गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेवराम उरांव का निधन दिल का दौरा पड़ने से 15 जुलाई को आश्रम के मुख्यालय जशपुर नगर में हो गया था। वे 72 वर्ष के थे। आश्रम से 3 कि.मी दूरी पर स्थिति कोमोड़ो गांव के वे निवासी थे तथा दो वर्षों से फेफड़े एवं हृदय संबंधी रोगों से पीड़ित थे।

Related posts

कुलदीप बिश्नोई करेंगे हिसार लोकसभा में भाजपा के लिए प्रचार, सीएम नायब सैनी पहुंचे बिश्नोई के घर, नाश्ते की मेज पर आदमपुर हलके को लेकर हुई बातचीत

क्रिकेट में सदलपुर की टीम बनी विजेता

कपास किसान रैली ऐतिहासिक होगी: डूडी