हिसार

हिसार : शनिवार को फूटा कोरोना बम, मिले 48 नए पॉजिटिव केस

​हिसार,
शनिवार को एकबार फिर हिसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ में बढ़त देखने को मिली। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को शाम 4 बजे तक जिले में 48 नए केस मिल चुके थे। इसके साथ ही हिसार में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 782 हो गई है। जिले में अभी 494 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।

राहत की बात यह है कि 782 मरीजों में से 537 मरीज ठीक हो गए है। इस समय उपचाराधीन पॉजिटिव केस की संख्या 236 है। जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, इनमें एक मरीज की मौत अन्य बिमारियों के चलते हुई थी।

content/uploads/2020/07/Media_Bulletin_on_COVID-19_in_District_Hisar_25-07-2020_Evening.pdf”>Media_Bulletin_on_COVID-19_in_District_Hisar_25-07-2020_Evening

Related posts

कैमरी में मजदूरों ने नारेबाजी कर श्रम मंत्री का पुतला जलाया

शिव नगर की गली की पैमाइश करवाकर निगम आयुक्त ने भरवाए सैंपल

आदमपुर में रक्तदान महोत्सव शुरु, 4 दम्पति ने रक्तदान करके आरंभ किया कैंप