हरियाणा

2 साल बाद हरियाणा के विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

चंडीगढ़,
2 साल बाद हरियाणा में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के बाद छात्रों को छात्रवृत्ति का पैसा जारी नहीं किया था। अब सरकार ने छात्रों के हितों को देखते हुए दोबारा से जारी करने का फैसला लिया है।

बता दें कि छात्रवृत्ति में हुए घोटाले की जांच स्टेट विजिलेंस और ईडी कर रही है। राज्य के कई जिलों में घोटाला खुल चुका है, इसले जांच अब भी लगातार जारी रहेगी। स्कॉलरशिप घोटाला सामने आने के बाद से ही सीएम मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में ही 6 सालों 2012-18 तक जारी हुई छात्रवृत्ति की जांच के आदेश दिए थे। ये भी सामने आया कि इस घोटाले के तार हिमाचल प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं।

इसके बाद सरकार ने एससी-बीसी स्कॉलरशिप रोक दी थी। लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि 2018-19 और 2019-20 की स्कॉलरशिप छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों के जरिए दी जाए। इस पर सरकार ने ये भी दलील पेश की है कि विजिलेंस और ईडी की जांच पुराने मामलों में चल रही है। स्कॉलरशिप जारी करने पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं है।

Related posts

चौ.ओमप्रकाश चौटाल जेल से रिहा, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, जगह—जगह हो रहा स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk

सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 3 गंभीर

बोर्ड टॉपर गैंगरेप: आरोपियों का सुराग देने पर 1 लाख रुपये का इनाम, रेप की पुष्टि

Jeewan Aadhar Editor Desk