फतेहाबाद

कारगिल विजय दिवस हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस : उपायुक्त डॉ. बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कारगिल विजय दिवस की 21वीं सालगिरह के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर जवानों को शत शत नमन करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को उन वीर शहीदों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने कठिनतम युद्ध परिस्थितियों में बिना अपनी जान की परवाह किए बहादुरी से दुश्मनों को जवाब दिया और देश की सम्मान की रक्षा की। उनका अदम्य साहस और शहादत सभी के लिए प्रेरणादायक है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान किया कि वे वीर शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। इसलिए समस्त भारत में इस दिन को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि हमारा सबसे पहला कर्तव्य है कि हमें सैनिकों की गरिमा व उनकी छवि को धूमिल नहीं होने देना चाहिए। भारत एक शांतिप्रिय देश है जो कि सदैव हिंसात्मक कार्यवाही से दूर रहता है। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना हमेशा बनी रहनी चाहिए और हमे भारत मां के उन वीर शहीदों को दिल से नमन करना चाहिए, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का आहूति दी।

Related posts

रोडवेज विभाग का परिचालक सस्पेंड, 5 सब इंस्पेक्टर हुए चार्जशाीट

नप फतेहाबाद के वार्ड नंबर 14 के उप चुनाव में नीतू निविर्रोध निर्वाचित, एसडीएम ने सौपा पत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

पौधारोपण अभियान के तहत जिला में 4 लाख पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित