स्कूल न्यूज

मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल : कारगिल विजय दिवस पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

आदमपुर (अग्रवाल)
कारगिल विजय दिवस पर रविवार को मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान 12वीं कक्षा की मेडिकल संकाय में जिलें में अव्वल रही छात्रा हिमांशी ऐलावादी और 10वीं कक्षा में आदमपुर मंडी में अव्वल रही छात्रा नीतू सिंगला को सम्मानित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज हम 21वां विजय दिवस मना रहे है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक अच्छा नागरिक वही होता है, जो अपने देश की एकता व अखंडता प्रति वफादार और देश के लिए हर प्रकार की कुर्बानी करने की भावना दिल में रखे। स्कूल के चेयरमैन ने बताया कि वे अपने स्कूल में हमेशा ऐसी गतिविधियां को तरजीह देते हैं। कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के विरता एवं साहस का प्रतीक है। इस पर हम भारतवासियों को गर्व होना चाहिए।

कार्यक्रम में दोनों मेधावी छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भूपेंद्र कासनिया, राहुल, रमेश, गोविंद गोड, राजेश कुमार, अंजलि मेहता, ओमबाला, उत्तरा जैन, दीपिका ऐलावादी, प्रिया पाहवा, सिमरन बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

Related posts

नॉर्दर्न इंटरनैशनल स्कूल में हवन कर मनाई बसंत पंचमी

रेंज स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता में गुरु जम्भेश्वर स्कूल के विद्यार्थी अव्वल

पेंटिंग प्रतियोगिता में सचिन, स्नेहा व नेहा ने मारी बाजी