हिसार

कोरोना महामारी : आदमपुर में विभाग ने लिए 86 लोगों के सेंपल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर लखीराम धर्मशाला और मॉडल टाउन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 86 लोगों के सेंपल लिए है। लखीराम धर्मशाला में 55 और मॉडल टाउन में 31 लोगों के सेंपल लिए। टीम ने ये सेंपल पॉजीटिव दुकानदार के संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों के लिए है। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. मुकेश कुमार की देखरेख में विभाग की टीम ने ये सेंपल लिए है। टीम में शामिल डा.सुनील भट्टी, स्टाफ नर्स सुदेश व कौशल्या व आशा वर्कर्स सहित अनेक स्टाफ सदस्य शामिल थे।

इस दौरान टीम ने लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार—बार साबुन से हाथ धोने की अपील की। टीम ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा और स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए दिशा—निर्देश का पूर्णत: पालन करना होगा।

Related posts

सदलपुर के पूर्व सरपंच को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश—जानें कब होगी जमानत

बाहर नहीं जा सकी तो बेटियों ने पर घर पर ही बनाया मां के जन्मदिन के लिए केक

Jeewan Aadhar Editor Desk

एन्हासमेंट के विरोध में सेक्टरवासियों ने का हुडा कार्यालय पर धरना