हिसार

मेजबान डीपीएस डाटा स्कूल बना ओवरआल चैंपियन, सीबीएसई हरियाणा कलस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन

हिसार,
डाटा पब्लिक स्कूल में जारी सीबीएसई हरियाणा कलस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुक्रवार को संपन्न हुई। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेजबान डीपीएस डाटा स्कूल की टीम ओवरआल चैंपियन रही। वहीं प्रतियोगिता के टीम मुकाबलों में अंडर 19 आयुवर्ग में आरपीएस महेंद्रगढ़ ने पहला, इस्कान पब्लिक स्कूल सफीदों ने दूसरा तथा डीपीएस डाटा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं अंडर 17 आयुवर्ग में डीपीएस स्कूल डाटा की टीम पहले, ज्यूपीटर स्कूल झज्जर की टीम दूसरे तथा राव निहाल सिंह स्कूल रेवाड़ी की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अंडर 14 आयुवर्ग में ज्यूपीटर स्कूल झज्जर, आरपीएस महेंद्रगढ़ व दी हैरीटेज स्कूल गुरूग्राम की टीमें क्रमश विजेता रही। विजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा की पहली भीम अवार्डी एवं दुर्गा शक्ति वाहिनी की इंचार्ज सुनीता शर्मा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि शर्मा ने कहा कि बिना कोई लक्ष्य निर्धारित किए सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती। खिलाडिय़ों को अपना उद्देश्य या गोल लिखकर दिवार पर टांग देना चाहिए ताकि आते जाते खाते पीते वही लक्ष्य सामने रहे। ऐसे में खिलाड़ी कोई भी बुलंदी आसानी से छू सकता है। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों व विजेता टीमों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूल मैनेजमेंट की ओर से आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

डीपीएस स्कूल डाटा के प्राचार्य डॉ संदीप कुमार ने आए हुए खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व अतिथियों का इस शानदार समापन पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीबीएसई कलस्टर कॉर्डिनेटर राकेश यादव, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन महीपाल जागलान, उपप्राचार्य सिमरन, एसआई रामकरण सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पुतला फूंका

आदमपुर के बहुचर्चित जमीन जालसाजी मामले में 4 दोषियों को मिली 3—3 साल की सजा, रिटायर्ड एसपी रामसिंह कर चुके है आत्महत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

सदलपुर में प्रसव के दौरान गर्भवती हिरण को कुत्तों ने नोचा, दोनों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk