हिसार

आदमपुर : बुधवार को 20 गांवों में बिजली रहेगी बाधित

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के 33 के.वी. बिजली घर सीसवाल, चूली बागडिय़ान व मोडाखेड़ा से निकलने वाले करीब 20 गांवों में बुधवार 29 जुलाई को 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए निगम के एस.डी.ओ. देशदीप हंसु व जे.ई. हंसराज कालीराणा ने बताया कि आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते गांव सीसवाल, जाखोद खेड़ा, लाडवी, काबरेल, बगला, सलेमगढ़, मिंगनी खेड़ा, चूली बागडिय़ान, चूली खुर्द, चूली कलां, दड़ौली, मोडाखेड़ा, मोहब्बतपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, घुड़साल, तेलनवाली, चौधरीवाली आदि गांवों में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Related posts

25 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में फिर कोरोना की दस्तक, गोलगप्पे बचने बेचने वाले सहित जवाहर नगर, मोहब्बतपुर और मोडाखेड़ा में मिले संक्रमित

आदमपुर से 254 दिन बाद चली किसान एक्सप्रेस, पहले दिन केवल 2 यात्री हुए रवाना