हिसार

मिर्च—मसाला बनायेगा चूली की महिलाओं को आत्मनिर्भर

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली बागड़ियान में एकता स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब मसाला बनाकर आत्मनिर्भर बनेगी। इन महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार शुरू किया है। मंगलवार को शुभारंभ सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक समीर व सरपंच प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र श्योराण द्वारा किया गया।

वीरेंद्र श्योराण ने बताया कि गांव चूली बागडिय़ान की महिलाओं को आजीविका के लिए जिला प्रबंधक अमित सिंह द्वारा प्रेरित किया गया। जिसके बाद यहां की महिलाओं ने मसाला उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। जिसके बाद महिलाओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर मसाला उद्योग के लिए मशीन खरीदने, पैकिंग एवं मार्कीटिंग में पूरा सहयोग किया गया।

प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि जिले की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिशन द्वारा प्रशिक्षण से लेकर उद्योग स्थापित करने तक पूरा सहयोग किया जाता है। गांव की सरपंच सुमन देवी ने महिलाओं का पूरा सहयोग करने की बात कही। इस दौरान खंड इचार्ज राकेश ईशरवाल ने अनेक जानकारी दी।

Related posts

एलआईसी की परिसम्पत्ति पर कारपोरेट घरानों की नजर : त्रिलोक बंसल

भगवान परशुराम जन सेवा समिति सदस्यों ने राशन सामग्री बांटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेगा कैंप में निगम कर्मचारियों ने लगवाई पहली व दूसरी कोविड वेक्सीन डोज