हिसार

आदमपुर : पति ने पुलिस से लगाई गुहार, मेरी पत्नी मेरे हवाले की जाएं

आदमपुर,
आदमपुर से 25 वर्षीय युवती अपनी बेटी सहित लापता हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में दो युवकों पर शक जताते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने मेरी पत्नी व बेटी को छुपा रखा है। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पति ने बताया कि वह खंड विकास कार्यालय के पास स्थित एक कॉलोनी में अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहता है। 23 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी और बेटी अचानक घर से लापता हो गए। काफी तलाश करने के बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।

पीड़ित पति ने शक जताया है कि कोहली रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले अनिल साहु व संतोष ने उसकी पत्नी व बेटी को कहीं छुपा रखा है। इन दोनों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी व बेटी को इनके चुंगल से निकालकर उसे वापिस मेरे हवाले किया जाएं। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना 25 को

चलती बस से गिरा छात्र, बस का पिछले टायर के नीचे कुचले जाने से दर्दनाक मौत

देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने किसानों को खालिस्तानी व टुकड़े-टुकड़े गैंग कहकर अपमानित किया : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk