हिसार

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आंखों के हुए 5 आप्रेशन

राम मंदिर के शिलान्यास के दिन सभी सेवायें निशुल्क रहेंगी

हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर में हर शुक्रवार को होने वाले सफेद मोतियाबिंद के नि:शुल्क आप्रेशन की कड़ी में आज कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वासुदेव बंसल व उनकी टीम द्वारा पांच आप्रेशन किये। समाजसेवी राजेश बंसल चाय वाला, रमेश ठकराल, उमेश जिंदल, सुशील आदमपुर वाले, जगदीश बंसल, प्रीति बंसल सुनील प्लाईवुड, राजेश कुमार, संजय कुमार, तरुण गोयल एडवोकेट, अजय ग्रोवर ने इस अवसर पर अपनी ओर से केंद्र को आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान शहीद उधमसिंह के शहीदी दिवस पर उन्हें याद किया गया।
केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में केंद्र में होने वाले सभी तरह की स्वास्थ्य सेवायें नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी एवं 10 जरुरतमंद व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान किये जाएंगे। आगामी 7 अगस्त को सफेद मोतियाबिंद के आप्रेशन किये जाएंगे। आप्रेशन के अवसर पर संस्कार भारती के क्षेत्रीय मंत्री केके अरोड़ा, केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए, सुरेन्द्र कुच्छल, मांगेराम गुप्ता, सीताराम मंगल, जगमोहन जिंदल, मनीराम बंसल आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

गौपुत्र सेना के जवानों ने कुएं में गिरे सांड को सुरक्षित निकालकर बचाई जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी स्कूल में हड्डी व जोड़ों की जांच का निशुल्क कैंप 30 मार्च को

राजकीय बहुतकनीकी में वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे पर सैमीनार अयोजित