हिसार

आदमपुर से हिसार के लिए रोडवेज की 4 बसें और शुरू—जानें चलने का समय

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर व हिसार के लिए परिवहन विभाग ने दिन में कई और बसें शुरू कर दी है। यात्री पिछले कई दिनों से बसे चलाने की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार आदमपुर से हिसार होते हुए बल्लभगढ़ के लिए सुबह 6 बजे, पौने 8 बजे लाडवी होकर हिसार, 8 बजे अग्रोहा होकर हिसार, सवा 9 एवं सवा 11 आदमपुर से हिसार, 1 बजकर 30 मिनट पर, 3 बजे व सवा 4 बजे आदमपुर से हिसार के लिए बस सेवा शुरू की गई है।

इसी तरह हिसार से आदमपुर होकर भादरा के लिए सुबह 7 बजकर 20 मिनट एवं 8 बजे तथा साढ़े 9 बजे वाया अग्रोहा आदमपुर, बस सेवा शुरू कर दी गई है। इसके बाद दोपहर 3 बजे वाया जगाण, असरावां आदमपुर एवं 4 बजकर 10 मिनट पर तथा शाम साढ़े 5 बजे अग्रोहा होकर आदमपुर व शाम 6 बजे जगाण, असरावां होकर आदमपुर बस सेवा शुरू की गई है।

इसके अतिरिक्त शाम 6 बजे ही हिसार से काजला होकर महलसरा व आदमपुर तक बस सेवा आरम्भ की गई है। बसें चलने से यात्रियों खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है। ध्यान रहे कि बसों की कमी के चलते ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने समाचार पत्र के माध्यम से सुबह व शाम और बसें चलाने की मांग की थी। बसें शुरू करने पर लोगों ने विभाग के अधिकारियों व प्रशासन का धन्यवाद किया है।

Related posts

आंगनवाड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान दिवस पर गुरमैल सिंह को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित करेगा एचएयू

Jeewan Aadhar Editor Desk

महादेव नंदीशाला बरवाला में ठंड के कारण गोवंश की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk