हिसार

कुलदीप बिश्नोई को अच्छा लगा केजरीवाल का ये निर्णय, हरियाणा सरकार दी अपनाने की सलाह

आदमपुर,
कांग्रेस नेता व आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक निर्णय इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसका अनुसरण करने की मांग हरियाणा सरकार से भी कर दी।

कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया को जारी बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा डीजल से वैट कम करने की तारीफ करते हुए इसे किसान और आमजन के हित में बताया है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग कर दी कि वे भी केजरीवाल की तर्ज पर डीजल से वैट की दर कम करके किसानों और आमजन को रहात प्रदान करे।

बता दें, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डीजल पर वैट की दरों में भारी कटौती की है और वैट की दरों को 30 प्रतिशत से कम करके 16.75 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से दिल्ली में डीजल के मूल्य में 8 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर की बचत होगी तथा दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 82 रुपए प्रति लीटर से कम होकर 73 रुपए 64 पैसे प्रति लीटर की दर से रह जाएगी।

Related posts

94 वर्ष की आयु में 40 देशों में योग की अलख जगा रहे है स्वामी ओमानंद सरस्वती

साजिश या हकीकत: विजिलेंस अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

बिना सुरक्षा किट व बिना उपकरण ड्यूटी करने को मजबूर आशा वर्कर : सीमा देवी