हिसार

बालसमंद चौकी के कांस्टेबल की कोरोना से मौत, एसपीओ और कुक पॉजिटिव

अग्रोहा,
बालसमंद चौकी के कांस्टेबल की कोरोना से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार देर शाम मौत हो गई। वहीं बालसमंद पुलिस चौकी का 37 वर्षीय धिकताना गांव वासी एसपीओ और पुलिस चौकी का खाना बनाने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति कोराना पॉजिटिव मिले है। दोनों मृतक के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए थे।

मृतक संक्रमित सिरसा के मटदादू गांव का रहने वाला था और 28 जुलाई को कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मृतक पहले बॉर्डर पर देशसेवा कर चुका था। अब कोरोना से जंग में ड्यूटी देकर देशसेवा में अपनी भूमिका निभा रहा था। मृतक सेना से रिटायरमेंट के बाद हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर तैनात था और फिलहाल वह बालसमंद पुलिस चौकी में तैनात था। जानकारी के अनुसार मृतक संक्रमित कांस्टेबल को काफी दिनों से बुखार की शिकायत थी और हाइपरटेंशन, शुगर संबंधित बीमारी से ग्रस्त था। इससे वह कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा था और 27 जुलाई को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बालसमंद चौकी में आया था।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया मृतक संक्रमित व्यक्ति फीवर की शिकायत के साथ हाइपरटेंशन, शुगर की बीमारी से ग्रस्त था और सिरसा जिले का निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति 28 जुलाई को यहां पर आया था।

Related posts

ब्रह्मचारियों के व्यायाम प्रदर्शन के साथ गुरुकुल धीरणवास का वार्षिक महोत्सव सम्पन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान वर्ग के लिए नया कोरोना बनकर आ रहा टिड्डी दल

सरकार की गलत नीतियों के कारण नुकसान झेल रहे व्यापारी व उद्योगपति : गर्ग