हिसार

बालसमंद चौकी के कांस्टेबल की कोरोना से मौत, एसपीओ और कुक पॉजिटिव

अग्रोहा,
बालसमंद चौकी के कांस्टेबल की कोरोना से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार देर शाम मौत हो गई। वहीं बालसमंद पुलिस चौकी का 37 वर्षीय धिकताना गांव वासी एसपीओ और पुलिस चौकी का खाना बनाने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति कोराना पॉजिटिव मिले है। दोनों मृतक के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए थे।

मृतक संक्रमित सिरसा के मटदादू गांव का रहने वाला था और 28 जुलाई को कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मृतक पहले बॉर्डर पर देशसेवा कर चुका था। अब कोरोना से जंग में ड्यूटी देकर देशसेवा में अपनी भूमिका निभा रहा था। मृतक सेना से रिटायरमेंट के बाद हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर तैनात था और फिलहाल वह बालसमंद पुलिस चौकी में तैनात था। जानकारी के अनुसार मृतक संक्रमित कांस्टेबल को काफी दिनों से बुखार की शिकायत थी और हाइपरटेंशन, शुगर संबंधित बीमारी से ग्रस्त था। इससे वह कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा था और 27 जुलाई को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बालसमंद चौकी में आया था।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया मृतक संक्रमित व्यक्ति फीवर की शिकायत के साथ हाइपरटेंशन, शुगर की बीमारी से ग्रस्त था और सिरसा जिले का निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति 28 जुलाई को यहां पर आया था।

Related posts

पशुपालक डेयरी का व्यवसाय शुरू करके अनुदान का लाभ प्राप्त करें : उपायुक्त

टिल्ले के रूप में बदल चुके महाराज अग्रसेन के महल का काम जल्द शुरू करवाने का प्रयास रहेगा : डॉ सुभाष चंद्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेटी सम्मान समारोह 21 को लुदास में, एसडीएम अश्वीर नैन होंगे मुख्य अतिथि

Jeewan Aadhar Editor Desk