हिसार

हिसार : रेलवे लाइन के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

हिसार,
रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। सुबह सैर पर निकले लोगों ने शव पड़ा देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच की।

शव रेलवे लाइन से करीब एक फीट दूर पड़ा हुआ था व सिर पर चोट के गहरे घाव मिले हैं। शव के आसपास काफी खून बिखरा हुआ है और पास में पड़े एक पत्थर पर भी खून लगा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पत्थर से सिर पर वार करके हत्या की गई है।

जीआरपी के एसआई जयबीर सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ पर गोपी राम नाम लिखा हुआ है और उसकी जेब से गोपी राम नाम का आधा फटा हुआ आधार कार्ड मिला है, जिसमें पता राजस्थान के चुरू शहर का है। मृतक की जेब से एक पॉकेट डायरी भी मिली।

डायरी में लिखे नम्बरों से संपर्क करके घटना की जानकारी दी गई है। मृतक के परिवारवालों के आने के बाद पहचान कन्फर्म होने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पास से पर्स, नकदी, मोबाइल आदि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

वार्षिक शिविर में ‘मानव-अधिकार’ पर विशेष सत्र का आयोजन

इनेलो प्रदेश की राजनीति में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी : वेद प्रकाश मुंडे

कर्मचारियों ने की करीब साढ़े सोलह लाख रुपयों की हेराफेरी, मामला दर्ज