हिसार

हिसार : रेलवे लाइन के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

हिसार,
रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। सुबह सैर पर निकले लोगों ने शव पड़ा देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच की।

शव रेलवे लाइन से करीब एक फीट दूर पड़ा हुआ था व सिर पर चोट के गहरे घाव मिले हैं। शव के आसपास काफी खून बिखरा हुआ है और पास में पड़े एक पत्थर पर भी खून लगा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पत्थर से सिर पर वार करके हत्या की गई है।

जीआरपी के एसआई जयबीर सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ पर गोपी राम नाम लिखा हुआ है और उसकी जेब से गोपी राम नाम का आधा फटा हुआ आधार कार्ड मिला है, जिसमें पता राजस्थान के चुरू शहर का है। मृतक की जेब से एक पॉकेट डायरी भी मिली।

डायरी में लिखे नम्बरों से संपर्क करके घटना की जानकारी दी गई है। मृतक के परिवारवालों के आने के बाद पहचान कन्फर्म होने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पास से पर्स, नकदी, मोबाइल आदि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

बाईपास पर गंदगी डाल रहे थे दो वाहन, हुआ 65 हजार रुपयों का जुर्माना

व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच है एनएसएस : राकेश शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर ने एचएसवीपी अधिकारियों को दिए सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश