हिसार

रोडवेज विभाग का निजीकरण करने पर तुली सरकार : तालमेल कमेटी

राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी का जीप जत्था आज पहुंचेगा हिसार

हिसार,
केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी का जीप जत्था 21 नवंबर को हिसार पहुंचेगा। इस दौरान तालमेल कमेटी के बैनर के नीचे प्रात: 10 बजे गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन, सूरजमल पाबड़ा, राम सिंह बिश्नोई, राजकुमार चौहान व अरूण शर्मा ने बताया कि सरकार रोडवेज विभाग का निजीकरण करने पर तुली हुई है। रोडवेज में सरकारी बस लाने की बजाऐ प्राइवेट बसें ठेके पर ला रही है,जिससे रोडवेज प्राइवेट हाथों में चले जाएगी और जनता की सुविधा छीन ली जाएगी। तालमेल कमेटीसरकार के इस निर्णय का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या के अनुसार रोडवेज बेड़े में 14 हजार नई सरकारी बसें शामिल की जानी चाहिएं जिससे प्रदेश के लगभग एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा व जनता को सस्ती व सुरक्षित सुविधा मिलेगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ऐसा करने की बजाय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज का निजीकरण करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि तालमेल कमेटी की सरकार से मांग है कि 6 जनवरी व 4 जून 2020 को परिवहन मंत्री के साथ बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनको लागू किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, खाली पदों पर स्थाई भर्ती की जाए, परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाया जाए, 5 हजार जोखिम भत्ता दिया जाए, कोरोना महामारी में रोडवेज के तीन-चार कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए व रोडवेज के बेड़े में 14 हजार नई बसें शामिल की जाएं।

Related posts

प्रदेश में करोड़ों के पूंजी निवेश व लाखों रोजगार देने की घोषणा महज एक ढक़ोसला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिकारी बने सरकार के चहेते..कर्मचारियों से भेदभाव

राजेश हिन्दुस्तानी के जलघर टैंक में पानी के बीच बैठने की सूचना से प्रशासन के हाथ-पांव फूले

Jeewan Aadhar Editor Desk