हिसार

आदमपुर में रिश्तों का हुआ कत्ल, दो भाईयों ने पहले साथ बैठ कर पी शराब और फिर कर दिया कत्ल

आदमपुर,
गुरुवार सुबह दो भाईयों ने पहले साथ बैठ कर शराब पी एवं बाद में दोनों भाईयों में भेड-बकरियां चराने को लेकर झगड़ा हो गया। झगडे के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर में डंडा मारा जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना चुली कलां की है। मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार अन्य कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। बाद में हिसार से डीएसपी कप्तान सिंह व सीन आफ क्राइम से डॉ.अजय कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक तथ्य जुटाये। पुलिस ने मृतक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव कर्णपुरा हाल गांव चुली कलां निवासी महावीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल के डेड हाउस में रखवाया है जहां शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

पुलिस को दिये ब्यान में गांव चुली कलां निवासी जसराम ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है और मूल रूप से राजस्थान के गांव कर्णपुरा का रहने वाला है। वह पिछले करीब 35 सालों से गांव चुली कलां में रहता है। उसके गांव कर्णपुरा के ही महावीर व सरजीत उर्फ जीता पिछले करीब 3-4 सालों से गांव चुली कलां में रह रहे है और दोनों भाई भेड-बकरियां चराने का काम करते है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8-9 बजे दोनों भाई गांव के सती मंदिर के सामने आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसने उन दोनों को छुडवाने की कोशिश की, लेकिन वे दोनों नहीं माने। उसी दौरान सरजीत उर्फ जीता ने अपने हाथ में लिया हुआ डंडा महावीर के बाई साइड की कनपटी पर मारा जिसके चलते वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतक के गांव निवासी जसराम के ब्यान के आधार पर सरजीत उर्फ जीता को नामजद करते हुए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सूचना मिलने पर डीएसपी व सीन आफ क्राइम की टीम ने भी मौका का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी व तथ्य जुटाएं है। मृतक महावीर के शव को हिसार नागरिक अस्पताल के डेड हाउस में रखवाया है। मृतक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। आरोपी की तालाश जारी है। वह जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

Related posts

मथुरा-वृंदावन परिवारिक बस यात्रा 19 को

सीसवाल के विनोद बने खेल विकास बोर्ड के सह सचिव

हवन करके दी खेजड़ली शहीदों को श्रद्धांजलि

Jeewan Aadhar Editor Desk