हिसार

कोरोना का भय या घटी आस्था : डेरा प्रमुख को इस बार मिली नाममात्र राखियां

हर साल आती थी 20 हजार के करीब राखियां

रोहतक,
सुनारियां जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को इस बार रक्षाबंधन पर अनुयायियों की ओर काफी कम राखियां भेजी गई हैं। इस बार करीब 650 राखियां ही राम रहीम के लिए सुनारिया के डाकघर में आई हैं। पिछले 2 साल की बात करें तो हर साल करीब 20 हजार राखियां व ग्रीटिंग राम रहीम के पास आते थे।

इन्हें डाक विभाग अतिरिक्त स्टाफ लगा छंटाई के बाद 18-20 बोरों में भरकर ऑटो के जरिये जेल तक पहुंचाता था। इस बार एक बोरे में भरकर राखियां को बाइक से ही जेल तक पहुंचा दिया गया।

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली जम्मू समेत कई प्रदेशों से राम रहीम के पास राखी व चिट्ठी आई हैं। हर चिट्ठी पर डॉ. राम रहीम सिंह इंसा, सुनारियां जेल रोहतक लिखा है। अधिकतर स्पीड पोस्ट से भेजी गई हैं। हर चिट्‌ठी को स्कैन व सैनिटाइज कर जेल प्रशासन राम रहीम के बैरक में पहुंचाता है। राम रहीम 1-2 चिट्ठियों को पढ़कर वापस करता रहता है। कुछ चिटि्ठयों का वह जवाब भी देता है।

Related posts

श्रद्धालुओं ने मनाया संत पुरुषार्थानंद का जन्मोत्सव

रामपाल को सजा सुनाने को लेकर आदलती कार्रवाई आरंभ

अध्यापकों की स्वास्थ्य सुरक्षा व आर्थिक मुद्दों पर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन