अग्रोहा,
ग्रामीण क्षेत्र अग्रोहा में कॉलेज की मांग को लंबे समय बाद हरियाणा सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अग्रोहा निवासी सत्यवीर जाखड़, राजपाल ढाका, बबलू गोदारा, रामपाल ताखर, रत्न लाल शर्मा, धर्मवीर जाखड़, राजकुमार, तेजपाल राठौड़ का कहना है कि अग्रोहा में कॉलेज बनने से लड़कियों के लिए सुविधाजनक होगा। कक्षाएं इसी सत्र से शुरू हो जाएंगी।
इससे पूर्व लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर दराज के क्षेत्र में जाना पड़ता था। अब नजदीक कॉलेज खुल जाने से अभिभावक अपनी लड़कियों को निसंकोच उच्च शिक्षा प्रदान करवा सकेंगे। अग्रोहा के सरपंच बलबीर सिंह भांभू ने कहा कि यहां कॉलेज बनने खंड के करीब 22 गांवों की छात्राओं को फायदा पहुंचेगा।
तहसीलदार ललित जाखड़ ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस द्वारा विविधत रूप से कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। अग्रोहा के आरोही स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यमंत्री अनूप धानक व विशिष्ट अतिथि के रूप में हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह व राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पौधरोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा।
ये संकाय होंगे उपलब्ध
राजकीय महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य पीएस रोहिल्ला ने बताया कि इसी सेशन से आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल में दाखिले शुरू हो जाएंगे। कॉलेज की नई इमारत न बनने तक अग्रोहा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉलेज विद्यार्थी अपनी कक्षाएं लगा सकेंगे।
आर्ट्स संकाय- 2 सेक्शन – 160 सीटें
कॉमर्स – 1 सेक्शन – 80 सीटें
मेडिकल – 1 सेक्शन – 80 सीटें
नॉन मेडिकल – 1 सेक्शन – 80 सीटें