हिसार

हिसार में विवाह समारोह से हुए थे करीब 150 संक्रमित, दूल्हे का पिता को किया गिरफ्तार

हिसार,
सिविल लाइन थाना के अधीन एचएयू चौकी ने सच ज्वेलर्स प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दूल्हे के पिता डोगरान मोहल्ला वासी ज्वेलर्स राजेश सोनी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में एचसी गुरसेवक की सूचना पर धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से जमानत मिलने पर रिहा कर दिया।

एचएयू चौकी इंचार्ज चंद्रभान ने बताया कि दूल्हे के पिता राजेश सोनी ने पूछताछ में बताया कि 26 जून को आजाद नगर में रहने वाले मामा के लड़के का निधन हो गया था। बेटे की 29 जून को लीलावती पैलेस में शादी तय थी। रिश्तेदार की मौत से माहौल वैसे ही गमगीन था।

सोनी ने उन आरोपों को निराधार बताया, जिसमें कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगा है। हालांकि इस प्रकरण की जांच करते हुए बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने 28 जून को घर में हुए कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उसका इलेक्ट्रोनिक सबूत होने की बात कही थी। इतना ही नहीं पीएलए मार्केट स्थित मेकअप मंत्र की संचालक के पति अनिल ने आरोप लगाया था कि ज्वेलर्स को चेताया था कि मेरी पत्नी संक्रमित मिली है।

आप हमारे पार्लर पर आए थे। इसलिए परिवार के साथ टेस्ट करवा लें। अनिल ने बताया था कि ज्वेलर्स ने बात को नजरअंदाज किया था, जिसके कारण उनके जरिए शहर में कोरोना की लंबी चेन बनी थी। शहर में करीब 100 के अलावा सिरसा, फतेहाबाद में रिश्तेदार और पीलीबंगा में लड़की पक्ष के संक्रमित मिले थे जोकि कुल 150 थे।

Related posts

रोस्टर प्रणाली के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी करने संबंधित निर्णय को वापस लेने पर जताया विरोध

मेडिकल फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेना जरूरी : अग्रवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेडिकल में लगी आग, मालिक ने जताया सजिश का शक