हिसार

लघु सचिवालय टाइपिस्ट यूनियन का गठन, बलवान बने प्रधान

हिसार,
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में प्राइवेट टाइपिस्ट यूनियन का गठन हुआ। बार रूम के प्रधान एडवोकेट मोहित अरोड़ा की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में लगभग 200 टाइपिस्ट्स की बैठक हुई जिसमें टाइपिस्ट्स को समय-समय पर आ रही परेशानियों को लेकर विचार-विमर्श हुआ और यूनियन बनाने का फैसला लिया गया जिसमें सभी टाइपिस्ट्स ने बलवान सिंह काजला जुगलान को प्रधान बनाने पर सहमति जताई व सभी ने एकमत होकर बलवान सिंह काजला को प्रधान व मदन लाल राखा को कैशियर चुना। नव नियुक्त प्रधान बलवान सिंह काजला ने बताया कि सभी साथियों के साथ विचार विमर्श करके शीघ्र ही बाकी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे टाइपिस्ट्स को आ रही समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगे व समाधान करवाएंगे।
इस मौके पर संजीव सिंह पिन्ना, राजमल जांगड़ा, राजेश कामरा, अजय गुप्ता, सतीश झांब, चंद्रप्रकाश सरदाना, देवराज सैनी, होशियार सिंह, हरपाल सिंह, प्रवेश कुमार, सुरजीत कौर, कैलाश देवी के अलावा सभी टाइपिस्ट मौजूद रहे।

Related posts

श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास में संकटमोचन हवन व भंडारे के साथ फाग महोत्सव का समापन

आदमपुर : इस चोर को पहचानों..सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक चोर

रोडवेज कर्मियों से बिना शर्त बातचीत करे सरकार : कमेटी