गुरुग्राम

पिता ने किया बेटी के रिश्ते से इंकार, लड़के वालों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

सोहना,
पिता को बेटी का रिश्ता मना करना इतना भारी पड़ गया कि लड़के वालों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने चाकू से वार किए, जिससे लड़की के पिता की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल पांच पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं।

मृतक के बेटे अजय ने बताया- वे गुड़गांव के सेतू सिरोहल की ढाणी में रहते थे। उसके पिता बबलू ने बहन के रिश्ते की बात बंद कॉलोनी निवासी पप्पू उर्फ चुआ के लड़के के साथ चलाई थी। किसी बात पर उन्होंने रिश्ते के लिए मना कर दिया। इस बात पर लड़के वाले इतने नाराज हुए कि उन्होंने मुझे और पिता को बुलाया।

रिश्ते से मना करने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि पप्पू ने बबलू पर चाकू से वार कर दिया। इसमें बबलू घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सोहना सिटी पुलिस थाना के एडिशनल एसएचओ वेदपाल सिंह ने बताया कि मृतक बबलू के बेटे की शिकायत पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related posts

जेल में बंद कैदी की देर रात बिगड़ी तबीयत..उपचार मिलने से पहले ही हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, डाक्टरों ने नहीं किया खुन से सनी महिला का उपचार

गुरुग्राम में बनेंगे चार मंजिला मकान और अलग—अलग फलोर की होगी रजिस्ट्री