देश

ना कानून का भय..ना कोरोना का डर..रेव पार्टी से 43 गिरफ्तार

नई दिल्ली,
पश्चिम विहार इलाके में एमएमडी नाम के एक रेस्टोरेंट में चल रही शराब पार्टी की जानकारी आबकारी विभाग को मिली थी।
एक्साइज विभाग ने अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में कुछ लोग एक रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए हैं और देर रात शराब और हुक्के के नशे में झूम रहे हैं। उन्हें भी पता चला कि पार्टी में अधिकतर नौजवान शामिल हैं। जिसके बाद विभाग की एक टीम ने रेस्टोरेंट पर रेड कर दी।

इस दौरान रेस्टोरेंट से 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी लोग पूरी तरह नशे में चूर थे। इसके अलावा रेस्टोरेंट से 55 शराब की बोतलें और 8 हुक्के भी बरामद हुए हैं। जिसके बाद अधिकारियों ने एपिडेमिक एक्ट, एक्साइज एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एक एफआईआर भी दर्ज की है।

10 युवाओं ने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की जड़

Related posts

“आम आदमी ” की गुंडागर्दी, पूर्व मंंत्री को विधानसभा में पीटा

आतंकियों पर पथराव कर कश्मीरियों ने बैंक लूट की साजिश को किया नाकाम

यदि कोर्ट हस्तक्षेप करती रहेगी तो परीक्षाओं की विश्वसनीयता को नुकसान होगा : सुप्रीम कोर्ट