रोहतक

हिसार निवासी संजय का शव संदिग्ध हालत में मिला, हत्या की आशंका

रोहतक,
महम शहर के बाईपास पर देर रात एक व्यक्ति का शव मिला। जिसके शरीर पर चोट के निशान लगे हुए थे। व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना महम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई में भेज दिया गया है।

बता दें कि देर रात महम थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि महम शहर के बाईपास पर बलंबा गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक दृष्टि से शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से हत्या की आशंका जताई गई है। जब मृतक व्यक्ति की जेबों को खंगाला गया, तो उसमें गाड़ी की एक आरसी मिली। जिसके चलते मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हिसार के रहने वाले संजय के रूप में हुई है।

वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि आरसी के आधार पर शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मौके पर पहुंचने के बाद उनके बयान दर्ज किए गए है।

Related posts

पुलिस की लापरवाही से गई ममता शर्मा की जान, पुलिस ने साथी कलाकार को लिया हिरासत में

रेलवे अंडर पास में डूबे व्यक्ति का शव मिला 3 दिन बाद, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

लाइफकेयर होस्पिटल रोहतक में मिलेंगी मणिपाल हॉस्पिटल्स के चिकित्साकों की सुविधा