हिसार

ट्रैड यूनियनों से जुड़े सरकारी कर्मचारियों को नहीं कोरोना महामारी का भय, पुलिस भी भूली चालान काटना

आदमपुर(अग्रवाल)
सीटू से संबंधित विभिन्न ट्रैड यूनियनों ने रविवार को देशव्यापी सत्याग्रह और जेल भरो आंदोलन में बढ़-चढक़र भाग लिया। सबसे पहले हुडा पार्क में विभिन्न यूनियन के सदस्यों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आदमपुर सर्वकर्मचारी संघ के प्रधान रामसूरत ने की जबकि संचालन दीनदयाल शर्मा ने किया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित इन सरकारी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को तार—तार कर दिया। इतना ही नहीं कई कर्मचारियों ने तो मास्क लगाने से परहेज रखा। वैसे आदमपुर पुलिस प्रशासन अलग—अलग जगहों पर जाकर मास्क न लगाने पर 500 रुपए का चलान काट रहा है, लेकिन सरकार के इन कर्मचारियों ने बैठक के बाद थाने में पहुंचकर गिरफ्तारियां भी दी, लेकिन चालान एक का भी नहीं कटा।

यूनियन नेताओं का दावा है कि 87 सदस्यों ने थाने में पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी और धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया। लेकिन सरकार के ये कर्मचारी भूल गए कि कोरोना का वायरस नहीं देखता कि ये अपने हक के लिए एकत्रित हुए है। वायरस ये भी नहीं देखता कि ये सरकार के कर्मचारी है। कोरोना वायरस को बस सेफ्टी से रोका जा सकता है। इसलिए आंदोलन चलाने वाले नेताओं को सेफ्टी पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि उनका आंदोलन समाज के घातक साबित ना हो।

Related posts

3 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सर्व कर्मचारी संघ नगर निगम के कर्मचारियों की मांगों के लिए उतरा सड़कों पर

विजय सिगड़ प्रधान व नरषोत्तम बने आदर्श क्लब के उपप्रधान