हिसार

आदमपुर गांव में पुस्तकालय खोलने पर ग्रामीणों ने लगाई मोहर,बैठक में तैयार की रूपरेखा

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव आदमपुर के राजीव गांधी सेवा सदन में रविवार को मौजिज लोगों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुस्तकालय खोलने के लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पुस्तकालय संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्राचार्य सुरजीत सिंह खदाव को अध्यक्ष, मा.रामचन्द्र चालिया को महासचिव, सेवानिवृत्त लेबर आयुक्त पालाराम करीर को कोषाध्यक्ष, मैनेजर नरसिंह बैनीवाल व अधिवक्ता सतपाल भाम्भू को उपाध्यक्ष, दिनेश बैनीवाल व विजय भाम्भू को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। पुस्तकालय भवन के लिए नरसिंह बैनीवाल ने आधुनिक कॉम्प्लैक्स शैली से बने अपने भवन के बेसमैंट को 1 साल तक नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की बात कही। पुस्तकालय के लिए सोसायटी का पंजीकरण भी करवाया जाएगा।

इसके उद्देश्यों के बारे में मा. रामचन्द्र चालिया ने विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति को उसकी क्षमता, दक्षता व रूचि के अनुसार ज्ञान का भंडार उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रयास रहेगा कि इस पुस्तकालय को जागरूकता, ज्ञान व शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। प्राथमिक तौर हर प्रकार की धार्मिक-सामाजिक-समसामयिक पुस्तकें उपलब्ध करवाना, शिक्षा, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य आदि जीवन के हर पहलू से जुड़ी पुस्तकें, साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक अर्धवार्षिक, वार्षिक पत्रिकाएं उपलब्ध करवाना, प्रतिदिन के अखबार, नोटिस बोर्ड लगवाना, रोजगार समाचार, प्रतियोगी परीक्षाओं की सूचनाएं देना व तैयारी करवाना, हर युवा व ग्रामीण को पुस्तकालय की ओर आकर्षित करना व दक्षता एवं क्षमता का निर्माण करना, गांव के युवाओं व महिलाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना व परीक्षा देने जाने के लिए वाहन का उचित प्रबंध करना, ग्राम स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स जरूरतमंदों को करवाना, सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं को स्थानीय व सरल भाषा में ग्राम वासियों को समझाना व उनका जनसहभागिता से सफल कार्यान्वयन करवाना, जिसका गांव के युवा छात्र-छात्राएं भरपूर लाभ उठा सके। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऐसे पुस्तकालय हर गांव में स्थापित होंगे व शिक्षा से रोजगार हर गांव की सर्वप्रथम प्राथमिकता होंगे। इसके अलावा जरूरत के अनुसार विभिन्न तरह के क्रियाकलाप व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर सरपंच अंतर सिंह, पंचायत समिति सदस्य नरषोतम मेजर, वीर सिंह राड़, विष्णु नागर, सुनील खटक, नवीन, प्रेम कुमार, पूर्व सरपंच कृष्ण सेठी, कृष्ण राड़, मांगेराम, कृष्ण बैनीवाल, बंशी लाल, संतेद्र, संजय बांगड़वा, पवन थालोड़, सुभाष सुथार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

ईद-उल-फितर पर मांगी देश में शांति व तरक्की के लिए दुआ

आदमपुर : रंजिश के चलते बुजुर्ग दंपति पर किया डंडों से हमला, दो पर केस दर्ज

जेके सीमेंट ने हिसार में पेश किया वुड फर्निश उत्पाद वुड अमोरे