हिसार

निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अनिल महला की तबीयत बिगड़ी, हुए अचेत

मौके पर पहुंचे प्रधान सतपाल ठाकुर ने महला को संभाला, मांगे न माने जाने तक धरना जारी रखने का ऐलान

हिसार,
नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा नगर निगम क्षेत्र से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की मांग पर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। गर्मी व उमस की वजह से अनिल महला अचानक अचेत हो गए, जिन्हें काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पीएलए एसोसिएशन के प्रधान सतपाल ठाकुर ने संभाला।
निगम कार्यालय के समक्ष 22 जून से हर कार्यदिवस को धरने पर बैठ रहे अनिल महला ने कहा है कि यदि उन्हें इस धरने की वजह से कुछ हो जाता है तो इसके लिए जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी जिम्मेवार होंगे। इन अधिकारियों की वजह से ही उन्हें लगातार धरना चलाना पड़ रहा है क्योंकि अधिकारी इतने संवेदनहीन हो चुके हैं कि उन्हें लगातार धरने पर बैठने वाला एक व्यक्ति व उसके द्वारा उठाई जा रही मांगे नजर नहीं आती।
बताया जा रहा है कि पीएलए एसोसिएशन के प्रधान सतपाल ठाकुर अपने किसी कार्यवश नगर निगम कार्यालय गए थे, उस समय अनिल महला पसीने से तर—बतर धूप में धरने पर बैठे हुए थे। लगभग आधा घंटा बाद सतपाल ठाकुर निगम कार्यालय से बाहर आए तो देखा कि अनिल महला अचेत है। उन्होंने तुरंत पानी उनके मुंह पर डाला जिस पर अनिल महला को होश आया। सतपाल ठाकुर ने उनसे धरना छोड़ने की अपील की पर अनिल महला ने साफ कहा कि जब तक ज्ञापन में दिए हुए सभी अवैध कब्जे हटवाने की कार्यवाही नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा, चाहे उनकी जान चली जाए। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ हुआ तो उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग, सयुंक्त आयुक्त शालनी चेतल, डीएमसी प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा, संदीप धुंधवाल, संदीप सिहाग व बिल्डिंग विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदार माना जाए।

Related posts

खुली जीप में हवाई अड्डे से बैठक स्थल पर पहुंचेंगे अमित शाह—बराला

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला महिला सुरक्षा योजना के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुई हिसार की सराहना

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीएम के घेराव बारे तालमेल कमेटी ने 31 को बुलाई बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk