हिसार

बच्चों का रखें विशेष ध्यान, घर में ही इनडोर गेम्स शतरंज, लूडो खेलने को दें व किताबें पढऩे के लिए दें : पिलानिया

व्हाइट वाश कर विज्डम स्कूल को किया जा रहा सेनेटाइज

हिसार,
विज्डम स्कूल के प्रिंसिपल हरिपाल पिलानिया ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है चूंकि अभी इस वायरस की कोई दवा इजाद नहीं हो पाई है इसलिए इससे बचाव व अहतियात के अलावा इस पर नियंत्रण का और कोई उपाय नहीं है। इसलिए हमें इससे घबराना नहीं चाहिए और एकजुट होकर इसके खिलाफ लडऩा चाहिए और डब्ल्यूएचओ व सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का हमें पूरा-पूरा पालन करना चाहिए। इस वायरस के शिकार सबसे अधिक बच्चे व वृद्ध हो सकते हैं। इसलिए हमें बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए कुछ दिन उन्हें घर में ही इनडोर गेम्स जैसे शतरंज, लूडो इत्यादि खेलने के लिए देने चाहिएं। वहीं बच्चों को अच्छी किताबें पढऩे के लिए दें ताकि वे घर पर बोर भी न हों और उनके समय का सदुपयोग भी हो सके। उन्होंने बच्चों को मोबाइल व टीवी से दूर रखने की भी सलाह दी। हरिपाल पिलानिया ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विज्डम स्कूल द्वारा अहतियात के तौर पर पूरे स्कूल भवन को व्हाइट वाश करवाकर सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि बच्चे स्कूल आएं तो उन्हें पूरा स्कूल सुरक्षित मिले। जनता कफ्र्यू को सफल बनाकर कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग करने के लिए भी पिलानिया ने सभी का धन्यवाद भी जताया।

Related posts

पटेल नगर में अवैध रूप से गाय रखने के स्थान को खाली करवाएं निगम : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना केस मिलने पर उपायुक्त ने जिला में बनाए 9 नए कंटेनमेंट जोन, डोर-टू-डोर सर्वे करेंगी टीमें

अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन : नैन