हिसार

साउथ बाइपास पर लोग फेंक रहे मरे हुए पशु, आबो हवा हुई दूषित

मार्निंग वॉक करने वाले शहरवासियों ने की मार्ग को साफ करवाने की मांग

हिसार,
शहर के साउथ बाइपास मार्ग के साथ बनी पगडंडियों की सफाई व रात्रि के समय लाइट आदि की व्यवस्था करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इन पगडंडियों पर बहुत ज्यादा बड़ी बड़ी घास खड़ी है और दूर—दूर से आकर लोग भी यहां पर कूड़ा कर्कट व आवारा पशुओं का मलमूत्र डाल जाते हैं। सीवरेज के गंदे पानी की बदबू आती रहती है। अब तो मरे हुए कुत्ते व पशुओं आदि को भी लोग इस मार्ग पर छोड़ के जा रहे हैं जिन्हें कुत्ते नोचते दिखाई देते हैं। हिसार मंडल आयुक्त के निवास के नजदीक नहर के पुल से लेकर साउथ बाइपास मार्ग पर बालसमंद चौक तक बनी पगडंडियों पर एक तरफ नहर व दूसरी तरफ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की दीवार है। कोरोना महामारी के चलते हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में मार्निंग व ईवनिंग वॉक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में सेक्टर 15, डिफेंस कालोनी, जवाहर नगर व आसपास के निवासी जिसमें नगर के गण्मान्य लोगों के साथ साथ भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे नगर के व्यस्त व भीड़ भाड़ वाले पार्कों व मार्गों को छोड़ कर साउथ बाइपास पर सुबह—शाम टहलने के लिए जाते हैं व खुले वातावरण में ताजी हवा में स्वास्थ्य लाभ लेना चाहते हैं परंतु इस मार्ग पर आबोहवा पूरी तरह से दूषित हो चुकी है। इस संबंध में दी हिसार एक्स नेवल पर्सनल वेलफेयर सोसायटी का एक प्रतिनिधिमंडल भी गत दिवस उपायुक्त से मिला था और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की थी। एसोसिएशन के सुभाष कुंडू ने बताया कि ऐसे में इन पगडंडियों पर सैर के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इन पगडंडियों पर लाइट की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा यहां से टहलते समय किसी भी जहरीले जीव के काटने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि साउथ बाइपास व नहर के आस पास बनी पगडंडिय़ों व ग्रीन बेल्ट को दुरस्त किया जाए और यहां पर खड़े अनावश्यक घास व गंदगी को हटवाते हुए यहां पर लाइट की उचित व्यवस्था की जाए ताकि शहरवासी उचित स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

Related posts

आत्मरक्षा में सक्षम करके लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना वर्तमान समय की मांग : डॉ. सुभाष चंद्रा

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने लाला लाजपत राय जयंती मनाई

चूली बागडिय़ान : गांव में गोबर के ढेर व कुड़ा-कर्कट से मिलेगा छुटकारा

Jeewan Aadhar Editor Desk