हिसार

लक्ष्य गैस एजेंसी खेदड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिसार,
लक्ष्य गैस एजेंसी खेदड़ में नववर्ष व एजेंसी मालिक समाजसेवी सुभाष सहारण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चौधरी सुभाष साहरण हर वर्ष अपने जन्मदिन व नववर्ष पर कोई न कोई लोकहित का आयोजन कर समाज को एक अच्छा सन्देश देते हैं। रेडक्रॉस की मदद से तीस यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर को ले कर युवाओ में जोश दिखाई दिया। इस जन्मदिन व नववर्ष के सामाजिक कार्यक्रम में जेजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा, ओडीएम महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर जिंदल, सुनील बूरा, जोगीराम खेदड़, सुमित बिसला, करण सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

Related posts

दुकानदार ने मारपीट कर पैसे छिनने का लगाया आरोप

बेसहारा पशु ने फिर ली एक युवक की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के बरसाती पानी को ड्रेन तक पहुंचने में लगेगा इतना और टाइम— जानें कहां अटक गया काम