हिसार

आदमपुर : डा. कुलबीर सिंह ने बताया गरीबी से निजात पाने का तरीका

बहुतकनीकी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 23 अगस्त तक छात्र कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

आदमपुर:
अगर विकास करना है, गरीबी जैसी समस्याओं से निजात पाना है तो विज्ञान एवं तकनीकी में उत्कृष्टता तो हासिल करनी ही पड़ेगी। विज्ञान और तकनीकी देश की किस्मत बदलने में समर्थ है। भारत में तकनीकी शिक्षा सम्पूर्ण शिक्षा तंत्र को एक महत्वपूर्ण भाग प्रदान करती है और यह बहुत तेजी से बढ़ी है। तकनीकी शिक्षा हमारे देश में आर्थिक एवं सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करती है। अपनी उपलब्धियों के कारण अपनी पहचान बना चुके राजकीय बहुतकनीकी के कार्यवाहक प्राचार्य डा. कुलबीर सिंह अहलावत ने तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारें में बताया।

जानकारी देते हुए एडमिशन इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि रोजगारोन्मुखी कौशल निपुणता हासिल करने के लिए बहुतकनीकी के अंतर्गत आने वाले सभी डिप्लोमा कोर्सेस में छात्र नए सत्र के लिए 23 अगस्त तक बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 24 अगस्त तक ऑनलाइन ही वेरिफिकेशन की जाएगी और 25 अगस्त व 26 अगस्त को क्रमश: फार्मेसी व इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए मेरिट डिस्प्ले की जाएगी। वहीं 26 अगस्त को डिप्लोमा फार्मेसी व 27 अगस्त को डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज की पहली काउंसलिंग बेवसाइट पर प्रारंभ होगी।

आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में डिप्लोमा इन फार्मेसी, फूड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इन सात डिप्लोमा कोर्सेज के लिए दाखिले किए जा रहे है। सभी कोर्सेस में विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट करवाई जाती है। संस्थान के प्रवक्ता प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि इसके अलावा संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की गतिविधियों, सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम व विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा के विधार्थियों के चहुंमुखी विकास पर बल दिया जाता है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर में 25 साल की युवती से पड़ोसी ने किया गलत काम, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेरोजगारी भत्ता, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने सहित सभी वादों से मुकरी सरकार—रेणुका बिश्नोई

हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद शुरु