हिसार

आदमपुर : मंदिरों में लगी रोक, घर—घर में सज गई कृष्ण झांकी

आदमपुर (अग्रवाल)
कोरोना वायरस के चलते इस बार जन्माष्टमी पर मंदिरों में झांकियां नही सजाई जाएगी। ऐसे में श्रद्धालु घर में ही झांकियां सजाकर भगवान की लीलाओं का आनंद ले रहे है। बोगा मंडी निवासी किरण ऐलावादी व रीटा पाहवा ने बताया कि श्रीकृष्ण का दरबार वह घर में सजाएंगी क्योंकि इस बार कोरोना के चलते बाहर नहीं जा पाएंगे। बताया कि श्रीकृष्ण की पोशाक भी लेकर आ चुकी हैं। घर में ही श्रीकृष्ण को माखन मिश्री का प्रसाद बनाकर भोग लगाएंगे और लड्डू गोपाल के झूले को सजाएंगे।

सुमन लता व मनीषा गोयल ने बताया कि वह झांकी अपने घर में सजाएंगी और बच्चों को कृष्ण-राधा बनाकर भगवान की लीलाओं का आनंद लेंगे। उन्होंने कहा मंदिरों में झांकियों पर रोक लगने से अब घर—घर में झांकी सजने लगी है।

माखन मिश्री का घर में ही तैयार करेंगी भोग
माखन मिश्री का भोग भी महिलाएं घर में ही तैयार करेंगी। जबकि पिछले वर्ष मंदिरों से कुछ भक्त माखन मिश्री का प्रसाद लेकर घरों में आते थे और उसे अपने द्वारा तैयार किए गए प्रसाद में मिलाकर व्रत खोलते थे।

Related posts

आदमपुर : घर पर बेटी को छोड़कर मां—बाप गए बाजार, पीछे से…

श्रावण माह के प्रथम सोमवार को सजा हनुमान मंदिर, नागोरी गेट का शिवालय

राजकीय बहुतकनीकी में वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे पर सैमीनार अयोजित