हिसार

आदमपुर : भागचंद को ATM से पैसे निकलवाना पड़ा भारी,लगी 32,523 रुपए की चपत

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर बाइपास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकलवाना चूली खुर्द के युवक को भारी पड़ गया। यहां से पैसे निकलवाने के बाद युवक के खाते से धीरे—धीरे पैसे निकलने आरंभ हो गए और उसे 32,523 रुपए की चपत लग गई।

पुलिस को दी शिकायत में चूली खुर्द निवासी भागचंद ने बताया कि उसका बैंक खाता फतेहाबाद में एसबीआई बैंक में है। 8 अगस्त को उसने आदमपुर बाईपास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 4 हजार रुपए निकलावाए थे। इस दौरान एक अज्ञात युवक भी एटीएम में खड़ा था। पैसे निकलवाकर वह घर चला गया। इस दौरान उसके खाते से 10 हजार व 5 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसके अगले दिन 9 अगस्त को फिर से उसके खाते से 10 हजार और 7 हजार 523 रुपए निकाल लिए गए।

लगातार 2 दिनों तक उसके खाते से पैसे निकलते रहे लेकिन उसके फोन पर मैसेज तग नहीं आया। इसके चलते उसे इस बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया। 14 अगस्त दोपहर को वो बैंक में गया तो पता चला कि उसके खाते से 32,523 कट गए है। बैंक कर्मचारियों ने पड़ताल करके बताया कि पैसे एटीएम से निकाले गए है।

भागचंद ने 8 अगस्त को उसके साथ एक्सिस बैंक के एटीएम में खड़े अज्ञात युवक पर कार्ड का क्लोन बनाकर पैसे निकलवाने का शक जताया है। आदमपुर पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना आरंभ कर दिया है।

Related posts

हांसी पुलिस ने किए त्योहार के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : एसपी

सब स्टेशनों पर चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी लगवाने से एसएसई को परहेज क्यों : यूनियन

बारिश व उमस भरे मौसम में धरने पर डटे रहे अनिल महला