हिसार

हिसार : कोरोना ने करवाया नगर निगम कार्यालय को बंद

हिसार,
जिले में सोमवार को 29 नये कोरोना संक्रमित मिलने से आंकड़ा 1346 पहुंच गया है। राहत की बात यह कि 1129 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
नगर निगम में मेयर का पीए संक्रमित मिलने के बाद निगम प्रशासन ने एहतियातन सोमवार और मंगलवार को सभी कार्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया है। बकायदा पोस्टर तक चस्पा किया है ताकि जनता तक संदेश पहुंच सके। निगम के प्रत्येक कार्यालय व परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है।

Related posts

तीन ​दिन से सरोज बाला को खोज रही विजीलेंस, कोई अता—पता नहीं

कोरोना संक्रमित महिला सहित 5 पर पुलिस ने किया मामला दर्ज—जानें कारण

दुर्जनपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा, युवक की मौत