हिसार,
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के अनुसार सोमवार को मिले 29 संक्रमितों में लक्षण व बिना लक्षण वाले रोगी हैं। कैमरी रोड स्थित नगर निगम बोर्ड के पास रहने वाली 34 वर्षीय सीएमसी अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत स्टाफ नर्स, इसी अस्पताल में कार्यरत अर्बन एस्टेट में रहने वाले रेडियोलॉजिस्ट और उनकी पत्नी, सिविल अस्पताल के मलेरिया विभाग में कोविड सैंपल क्लेक्शन सेंटर में 39 वर्षीय लैब टेक्निशियन, गोरछी में गोयल भट्ठा के पास 65 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
भेरिया में डिस्पेंसरी के पास 15 वर्षीय लड़का, विजय नगर में कोविड से जान गंवाने वाले महाराजा बैंड के मालिक की 51 वर्षीय पत्नी, 25 वर्षीय विवाहिता, मॉडल टाउन में 38 वर्षीय ब्यूटिक संचालिका वासी नरूला पार्क, न्यू मॉडल टाउन में 59 वर्षीय रि. बिजली कर्मी, एचपी कॉटन मिल में 23 वर्षीय डेटा एंट्री ऑपरेटर वासी भगत सिंह नगर, एचपी काॅटन मिल में 44 वर्षीय वर्कर वासी भगाना रोड नहर कॉलोनी, अयोध्या से लौटे जिंदल स्टील में 34 वर्षीय वर्कर वासी शिव काॅलोनी, पीएलए में 36 वर्षीय मेड वासी जयदेव काॅलोनी, रेवाड़ी से लौटी बड़वाली ढाणी हनुमान मंदिर के पास 27 वर्षीय विवाहिता कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
सैनियान मोहल्ला में 59 वर्षीय बीएएमएस डॉक्टर व उनकी 52 वर्षीय पत्नी, शिव पार्क वासी नागोरी गेट स्थित सुपर जोन वॉच हाउस के 45 वर्षीय संचालक व इनकी 40 वर्षीय विवाहिता, शांति नगर में 9 वर्षीय बच्ची, प्रीति नगर में 42 वर्षीय व्यक्ति, संत नगर में 33 वर्षीय व्यक्ति, जींद के पीएनबी में 29 वर्षीय मैनेजर वासी डोगरान मोहल्ला, सेक्टर-14 में 62 वर्षीय रि.कर्मी, बैंक काॅलोनी हांसी में 55 वर्षीय महिला, पुष्पा काॅम्प्लेक्स में सुरभि माेबाइल शॉप का 27 वर्षीय संचालक वासी उत्तम नगर, सिटी थाना रोड स्थित नीम वाला मोहल्ला में 67 वर्षीय रि. अकाउंटेंट, 37 वर्षीय व्यक्ति, मंगलम लैब में कोविड टेस्टिंग में 44 वर्षीय एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित मिली है।