हिसार

बाइक सवार को मारी गोली,हेलमेट ने बचा ली जान

हिसार,
गांव ढाणी गारण में सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन हमलावरों ने पिस्तौल से 50 वर्षीय रामचंद्र पर फायर कर दिया। गोली रामचंद्र के हेलमेट से टकराकर निकल गई। रामचंद्र के हाथ पर गोली के छर्रे लगे हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी रोहतास सिहाग व थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए।

पुलिस को दिए बयान में रामचंद्र ने कहा है कि उसकी लड़की मोनिका ने राजेश निवासी विकास नगर हिसार के खिलाफ एक शिकायत पुलिस स्टेशन बरवाला में दे रखी थी। इस संबंध में वह और उसकी बेटी सोमवार सुबह साढे़ 10 बजे बरवाला थाने में आए थे। इस दौरान काला उर्फ कृष्ण, मनीष गोयल वासी बरवाला व 5-6 अन्य व्यक्ति राजेश के साथ पुलिस स्टेशन में आए हुए थे। उनका राजीनामा नहीं हो सका। रामचंद्र ने कहा है कि इसके बाद वह अपनी बेटी मोनिका के साथ बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में एक पीले रंग की बाइक पर तीन नकाबपोश लड़के पीछे से आए। उनकी बाइक की नंबर प्लेट पर पीले रंग की टेप लगी थी। उन्होंने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया और कहने लगे कि पैसे दें। इतना कहते ही उनमें से एक लड़के ने उसके ऊपर गोली चला दी। उसने अपने हाथ में लिया हेलमेट आगे अड़ा दिया, जिससे गोली हेलमेट को लगी और वह बच गया। इसके बाद तीनों हमलावर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

Related posts

कोरोना संक्रमित 80 प्रतिशत मरीज गृह एकांतवास से हो सकते रोग मुक्त: उपायुक्त

भाविप विवेकानंद शाखा ने किया शपथ ग्रहण समारोह व तीज महोत्सव का आयोजन

आदमपुर : सदलपुर में 2 संक्रमित महिलाओं ने तोड़ा दम