हिसार

चूली बागड़ियान : पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाया रक्तदान शिविर

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली बागड़ियान निवासी नवीन व अंकुश बैनीवाल ने अपने पिता स्व.रविंद्र बैनीवाल की पहली पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में अग्रोहा मैडीकल कालेज की टीम ने 51 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। शिविर में नवीन व अंकुश के अलावा उनके परिवार के सदस्यों व दोस्तों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान आदमपुर के शहीद भगतसिंह युवा मंडल के मुख्य सलाहकार प्राध्यापक नरेश कुमार शर्मा ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह अपने परिजनों को रक्तदान के जरिए श्रद्धांजलि देना समाज के लिए प्रेरणा है। युवाओं की ऐसी सोच ही समाज में बदलाव लाने का काम करती है।

इस मौके पर गौशाला प्रधान देवीलाल बैनीवाल, मैनपाल, अमित, राजेंद्र भादू, विनोद बैनीवाल, ईश्वर, अजय, विनय, अश्विनी, सतीश बैनीवाल, राकेश यादव, नवनीत लोयल, भादर कुंडू, पवन शर्मा, जयवीर बैनीवाल, अशोक जेलदार, देवीलाल गोयल, डा.रामनिवास सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

हलके को बपौती समझने वालों को सबक सिखाएगी आदमपुर की जनता : सतेंद्र

प्रदेश को दो बड़े तोहफे देकर पीएम ने किया विकास नीति को सार्थक : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौपुत्र संपत की 37वीं जयंती पर गौपुत्रों ने परिवारों सहित लगाए 50 हजार से अधिक पौधे