हिसार

कुलदीप बिश्नोई ने गठित की अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी

हिसार,
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई ने महासभा के आगामी चुनावों तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधान सहित 21 सदस्यों तथा 8 विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किए हैं, जिसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित पूरे देश से समाज के गणमान्य लोगों को शामिल किया गया है।
यहां जारी पत्र में कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश के ज्यादातर राज्यों के सदस्यों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए वे 21 सदस्यों के साथ-साथ 8 विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी नियुक्ति करते हैं। नई गठित कार्यकारिणी में रामस्वरूप मांझू प्रधान के अलावा, देवेन्द्र बुडिया वरिष्ठ उपप्रधान, सुभाष देहडू वरिष्ठ उपप्रधान, हनुमान बिश्नोई उपप्रधान, पतराम बिश्नोई उपप्रधान, सीताराम पुत्र बालूराम महासचिव, रामस्वरूप धारणियां कोषाध्यक्ष, सोमप्रकाश सिगड़ संगठन महामंत्री, सहदेव कालीराणा, सुरजन राम साहू, भूप सिंह, पूनमचंद सहारण, छोगाराम खोखर, सुरेश पटेल, पांचाराम जाणी, ओमप्रकाश भादू रोड़ा, सुशील कुमार बिश्नोई को सचिव, पप्पू राम डारा, भागीरथ, नारायण सिंह डाबड़ी, गंगा बिश्न भादू को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा राजाराम धारणिया, बीरबल साहू, सोहनलाल, विक्रांत बिश्नोई, प्रदीप कुमार, नरसी ज्याणी, भजनलाल तथा जयकिशन पुत्र कोजाराम को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। कुलदीप बिश्नोई ने विश्वास जताया कि महासभा की नई गठित कार्यकारिणी महासभा के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए अपने कार्यों को पूरी निष्ठा, मेहनत एवं ईमानदारी से निभाते हुए समाज कल्याण की दिशा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कार्यों को नई ऊंचाईयां प्रदान प्रदान करेगी।

Related posts

हिसार में शानदार बाइक केवल 1000 रुपए में—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

परार्थ और परमार्थ में समय व श्रम का करें नियोजन: मुनि विजय कुमार

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को किया नमन