फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिले के जाखल में गोपाल राइस मिल के मुंशी ने राइस मिल की चेक बुक से चेक चोरी करके 9 लाख रुपये की राशि निकलवा ली। चेक में कटिंग के बावजूद बैंक ने पैसे दे दिए लेकिन बाद में बैंक के कर्मचारियों ने ही चेक के अमाउंट में कटिंग होने की जानकारी दी तो मामला उजागर हुआ। मिल मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज हो गया है।
गोपाल राइस मिल मालिक सीताराम मित्तल ने बताया कि उनके पास साथ लगते पंजाब के बलरां गांव निवासी जैकी शर्मा मिल में काम करता था। बुधवार शाम को जाखल मंडी के आईसीआईसीआई बैंक की ओर से उन्हें फोन पर सूचित किया गया कि उनकी फर्म के द्वारा काटे गए एक चेक की राशि लिखाई में कटिंग है।
जब उन्होंने बैंक को ऐसा कोई भी चैक न काटे जाने की बात कही तो बैंक से जानकारी मिली कि खाते से 9 लाख रुपये की राशि निकलवाई गई है। उन्होंने तुरंत जांच की तो पता चला कि उक्त जैकी शर्मा ने मिल में इमरजेंसी के लिए रखे हुए खाता चेक बुक से तीन चेक चोरी कर उसमें से एक चेक के सहारे 9 लाख की राशि निकलवा ली।
मालिक ने बैंक पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। बैंक मामले में कुछ नहीं बोल रहा है। जाखल थाना प्रभारी विक्रम जोशन का कहना है कि आरोपी जैकी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।