फतेहाबाद

रजिस्ट्री घोटाले की जांच करने कमिश्नर पहुंचे तहसील कार्यालय

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा में हुए रजिस्ट्री घोटाले को लेकर आज हिसार रेंज कमिश्नर विनय सिंह फतेहाबाद पहुंचे और तहसील कार्यालय का रिकार्ड खंगाला। कमिश्नर विनय सिंह के द्वारा काफी देर तक तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया गया और एक फॉर्मेट में सभी रजिस्ट्रियों की लिस्ट तैयार करने के आदेश तहसीलदार कार्यालय को दिए गए।

विनय सिंह के साथ फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ.हरिसिंह बांगड़ भी उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर विनय सिंह ने बताया कि आज वह रजिस्ट्री घोटाले की जांच को लेकर फतेहाबाद तहसीलदार कार्यालय पहुंचे हैं। सरकार के आदेश पर उनके द्वारा रजिस्ट्री घोटाले की जांच की जा रही है। उनके द्वारा तहसीलदार कार्यालय को रजिस्ट्री की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं, जो भी जांच होगी सरकार को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

गौरतलब है कि सरकार के द्वारा रजिस्ट्री घोटाले को लेकर प्रदेश में जिला स्तर पर जांच करवाई जा रही है। वहीं खुद मुख्यमंत्री रजिस्ट्री घोटाले को लेकर लगातार जांच कर रहे और समय—समय पर अधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे है।

Related posts

एसडीएम व सीटीएम ने नागरिक हस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल

मनोहर सरकार पर जमकर गरजे रोडवेज कर्मचारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, मिट्टी में दबे मजदूर को सुरक्षित निकाला