गुरुग्राम

गुरुग्राम में बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

गुरुग्राम,
सोहना रोड पर शनिवार रात निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी। घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं।

यह घटना विपुल ग्रीन्स के पास की है, यहां सोहना रोड पर बन रहा एक पुल का हिस्सा रात करीब 11 बजे गिर गया। घटना के आसपास दो मजदूर मौजूद थे, उन्हें मामूली सी चोट आई है। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोग मौके पर फोटो खींचते दिखाई दिए। यह पुल फिलहाल निर्माणाधीन था और बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था। यह एलिवेटेड रोड निर्माणाधीन है, जिसका काम एनएचएआई की ओर से किया जा रहा है।

इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सोहना रोड पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा, दो लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। एनएचएआई की टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Related posts

बॉयफ्रेंड ने गोली मारकर की युवती की हत्या

टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, डाक्टरों ने नहीं किया खुन से सनी महिला का उपचार

फेसबुक पर हुई दोस्ती ने छात्रा की जिंदगी कर दी तबाह